Tuesday, May 26, 2015

सऊदी वाले भाईयो के लिए हेलो फरमाइश

हेल्लो भाई , हेल्लो दोस्त , हेल्लो जान , हेल्लो फलाना और हलो धिमकाना

कैसे हो कब आरहे हो आप

जी में अगले हफ्ते आता हु

वाह माशाअल्लाह भाई जान ...
एक काम करना सेमसंग गेलेक्सि लाओगे न हमारे लिए ......

जी एक काम करना मेरे लिए घडी लाओगे ....मेरे लिए लेपटोप ...मेरे लिए आजवा के खजूर लाओगे .....मेरे लिए शूज़ लाना भाई .....कपडे लाना इत्याद इत्यादि

ये कन्वर्जन है भारत से जानेवाले कोल का सऊदी में रहने वाले दोस्तों को और रिश्तेदार और जो भी हो नक्ली या असली

अरे हां सॉरी फोन नहीं सिरफ मिस्कोल ही बस .....और लगाया कोल फरमाइश पर फरमाइश ये लाओ वो लाओ

हम ऐसे ही लोगो ने उनकी फरमाइश को सम्मान देते हुए एक सेवा शुरू की है .....

नाम है हेलो फरमाइश .....

आप मिसकॉल मारो ....ठीक है अगर बन्दे का फोन आये तो अपनी पसंदीदा
.नाम या चीज़ या ब्रांड या अपनी पसंदीदा चीज़ का नाम बताओ ....उस चीज़ का प्राइस (RS) पता
करो और उस का अकाउंट नंबर मांगों उतने पैसे अकाउंट में डलवाओ और आपकी चीज़ आपके
पास आ जायेगी। 
यहाँ पर कैसे पैसे कमाए जाते है ये वही जानता है जो कमाता है दिन रात यहाँ कफ़ील की गिरगिर
गाडी धो के घर धो के एक एक रियाल जोड़ के कमाया जाता है। और जितने ये हेलो फरमाइश करते
है। उनमे से आधे से ज़्यादा वो होते है जो कभी खबर भी नहीं लेते के भाई कैसे हो जिन्दा हो मर गए।
बस फोन किया और हा भाई मेरे लिए क्या लाओगे अभी मेने हेलो फरमाइस का हिसाब जोड़ा है तो
करीब 6 लाख का सामान बैठ रहा है। अबे पांच लोगो ने तो हेलो फरमाइश में
आईफोन 5 की फरमाइश की है। एक आईफोन की कीमत कम से कम 2000 रियाल मान ले तो
5 आईफोन 10000 रियाल के हो गए यानी 1 साल तक काम करके सिर्फ 5 दोस्तों की फरमाइश पुरी होगी
अब ये देखो मेरी तनख्वाह है। 1400 रियाल महीना वक्त काट रहा हु। दो
साल यानी 1400×24= 33600 रियाल इंडियन 33600×16=537600
उसमे से खाना पीना हर महीने कम से कम 300 रियाल 300×24=7200×16=115200
कमाए कितने 537600 खर्चा 115200 बचा 537600-115200=422400 उसमे से 60000 हज़ार
वो जो लगा के यहाँ आया 422400-60000=362400 अब घर भी भेजना है। तो बताओ 362400
रूपए दो साल में कमाए अब हेलो फरमाइश 6 लाख की यानी अब्बा को फोन करो और कहो अब्बु
3 लाख भिजवा दो दोस्तों और रिश्तेदारो का सामान खरीदना है। अब किया किया जाये

नोट - आपकी भावनाओ को संमान देते हुए ये सेवा शुरू की है सहयोग करे सिर्फ एक मिसकॉल कीजिये बैंक अकाउंट नंबर लीजिये कीमत अदा कीजिये। और आपका सामान आपके हाथ धन्यबाद / शुक्रिया
भाई हम यहाँ काम करके कमाने आते है कोई अल राज़ी या अल जज़ीरा बैंक लूटने नहीं।

Previous Post
Next Post

About Author

0 comments: