Monday, May 11, 2015

IMO के नोर्टिफिकेशन से छुटकारा पाईये

IMO की घातक बिमारी से छुटकारा सिर्फ एक खुराक में
आज हम IMO पर जो बार बार खांसी नज़ला जुकाम आ जाती है उस का उपचार करेंगे हा तो सबसे पहले आप अपने IMO अप्प को ओपन करिये।
फिर जैसा स्टेप 1 में दिखाया गया है
image
गोले में क्लिक करिये। आपके सामने स्टेप 2 window ओपन होगी फिर स्टेप 2 वाले गोले पे क्लिक कीजिये। जो की सेटिंग वाला आप्शन है।
image
सेटिंग पर क्लिक करते ही आपके सामने स्टेप 3 वाली window ओपन होगी। अब आप स्टेप 3 में जैसा दिखाया गया है NOTIFICATIONS के सामने जो आपका पहले से मार्क √ हुआ हुआ होगा उसे unmark  कर दीजिये।
image
आपकी परेशानी दूर हो जायेगी और ये बार बार नोर्टिफिकेशन से छुटकारा मिल जायेगा। अगर नहीं कर पा रहे है तो इनबॉक्स में संपर्क कर सकते है।
निःशुल्क सेवा है।
नोट ! ये पोस्ट सिर्फ उन भाईयों के लिए है। जिन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है। प्ल्ज़ ज़्यादा पढ़े लिखे
लोग यहाँ आ कर रायता ना फैलाये के हमें तो पहले ही पता है। जब पता है। लोगो को बताइये
हकीम दानिश
सुचना ! अगली पोस्ट में कैसे आप बिना इंटरनेट के डाउनलोड किये अपने किसी भी मित्र से कोई भी अप्प अपने फोन में ले सकते है। ये बताया जायेगा
Previous Post
Next Post

About Author

0 comments: