Monday, November 9, 2015

अब आप भी लिखिए पोस्ट अपने मुंह से बोल कर हाथ को दीजिए आराम आप जो बोलेंगे वह आपके सामने लिखा जाएगा

क्या आप भी चाहते हैं कि जो आप बोलो वह सारा कुछ लिखा जाए अगर आप चाहते हैं तो यह पोस्ट पूरा पढ़े और भी जानकारी ले और आप भी आज के बाद लिखना बंद करें और आप वही करो जो यहां पर आप जो भी बोलेंगे आपका वह सारा कुछ यहां पर लिखा जाएगा आपको यह पोस्ट अपने मुंह से बोलकर लिख सकते है तो कितना अच्छा रहेगा अगर ऐसा हो तो जी हां मैं आज बात कर रहा हूं ऐसे ही एक चीज के बारे में जो आपके फोन में ही है लेकिन आपको इसके बारे में पता नहीं है वह चीज मैं आपको बता रहा हूं आप इसको यूज कीजिए और अपने पोस्ट लिखिए और अपने आप ही अपने पोस्ट लिखिए वह भी बिना किसी की मदद से और बिना ही लिखिए अपने आप को भी अपने आराम दीजिए और अपने मुंह से आपका नाम लीजिए इस के लिए देखिए मैं सबसे पहले आपको बताना चाहूंगा कि जिस में मैंने बहुत सारी स्क्रीनशॉट अभी मैंने अभी आप इस पोस्ट में रखे है जिससे कि आपने जिस की मदद से आप पूरा डाटा देख सकते है कि आप किस तरीके से आप उसका पूरा प्रोसेस कर सकते है तो सबसे पहले आप सबसे बड़ा स्टेप नंबर 1  करेंगे इस के लिए हम अपने फोन की सैटिंग  में जाएंगे 

देखिए सेटिंग में जाने के बाद हम जाएंगे लैंग्वेज एंड इनपुट के ऑप्शन में लैंग्वेज एंड इनपुट के ऑप्शन में जाने के बाद जैसा की स्क्रीन शॉट नंबर 1 में दिखाया गया है सबसे पहले हम google वॉइस टाइपिंग पर मार्क करेंगे ठीक है उसके बाद हम साइड में क्लिककरेंगेजैस  स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है उस पर हम क्लिक। करेंगे और अपनी भाषा का चयन करेंगे यह जैसा स्क्रीनशॉट नंबर दो स्टेप नंबर 3 में दिखाया गया है


जब हम स्लाइड बार पर क्लिक करेंगे तो हमारे सामने की ऑप्शन खुलेगा जो स्क्रीनशॉट नंबर 3 में दिखाया है इसमें हम अपनी भाषा का चयन करने के लिए उस पर क्लिक करेंगे एक बार



जब आप का स्क्रीनशॉट नंबर दो स्टेप 3 का काम पूरा हो जाएगा उसके बाद हम स्क्रीनशॉट नंबर 3 पर जाएंगे और अपनी भाषा का चयन करेंगे जिस भाषा में भी आपको टाइप करना है आप को हिंदी में करना है आप हिंदी पर क्लिक करेंगे आपको इंग्लिश में करना है आप इंग्लिश पर क्लिक करेंगे या आपको जो भी भाषा में करना है आप उस भाषा पर क्लिक करेंगे यानी के मार्क करेंगे






बस काम खत्म इसके बाद आप अपने facebook एप्प या अपने जो भी आर्टिकल / पोस्ट  जो भी पोस्ट लिखना चाहते आप वहां पर जाएंगे आप अपना पोस्ट लिखने वाला साइट खोलेंगे जहां पर भी आपको पोस्ट लिखनी है जव आपकी वह साइट खुल जाएगी उसके बाद आप इन सबसे लास्ट वाले स्क्रीनशॉट में देखिए इस में दिखाया गया है जो आपका जो google हिंदी इनपुट का कीबोर्ड है उसमें एक अर्थ (earth ) का ऑप्शन दिखाया गया है स्पेस (space) के बराबर में जस्ट उस पर जब हम क्लिक करेंगे  हमारे सामने एक नया ऑप्शन खुलेगा स्टॉप नंबर 6 का जो है जो आपको स्क्रीनशॉट में दिख रहा होगा तो हमे सबसे लास्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है google वॉइस टाइपिंग पर जो हम google वॉइस टाइपिंग पर क्लिक कर देंगे तो



 यह एक वॉयस ट्रांसलेटर नया खुल जाएगा उसके बाद हम जो भी बोलेंगे वह सारा कुछ टाइप होता जाएगा आप की जो भी पोस्ट है जितनी भी लंबी है आप उसको कई बार मे बोल-बोल कर बिना टाइप किये कर सकते है और वह भी आसानी के साथ यही है इसका बहुत आसान तरीका है यह मेने पूरी पोस्ट मैंने बोलकर ही टाइप की है। मैं अक्सर ऐसे ही बोलकर ही लिखता हु। आप भी आसानी से यहां पर आराम से अपनी बॉल करके पूरी पोस्ट लिख सकते है



शुक्रिया धन्यबाद 

आपका अपना दोस्त 

हकीम दानिश

उम्मीद है आपको पोस्ट पसंद आएगा

हमारे और पोस्ट पढ़ने के लिए 

यहाँ विसिट करें। 

http://www.waseemdanish.blogspot.com

उर्दू हिंदी हेल्प के वीडियो ट्यूटोरियल के लिए हमारा चैनल सब्सक्राइब करें

http://www.youtube.com/c/waseemdanish





Previous Post
Next Post

About Author

0 comments: