अब जर्मनी का फुटबाल खिलाड़ी, मुसलमान हुआ

युरोप में इस्लाम के खिलाफ जारी कुप्रचारों के मध्य जर्मनी के फुटबाल खिलाड़ी, डेनी ब्लूम ने मुसलमान होने का एलान किया
जर्मनी के नूरेनबर्ग क्लब के खिलाड़ी डेनी ब्लूम ने यह घोषणा बेल्ड नामक एक जर्मन पत्रिका से बातचीत में की।
उन्होंने बताया कि उन्होंने यह फैसला, कुछ दिनों पहले एक मस्जिद में जाने के बाद लिया।
ब्लूम ने बताया कि आरंभ में मुझे अपने इस फैसले से बहुत डर लगा लेकिन फिर हिम्मत जुटा पर मैंने अपने पिता को, मुसलमान होने की बात बता दी।
ब्लूम का कहना है कि मुझे महसूस हुआ कि इस्लाम मुझे शक्ति प्रदान कर रहा है और मुसलमान होने के मेरे मन में आशा बढ़ी है जबकि नमाज़ पढ़ने से मेरे मन को शांति मिलती है।
उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पूर्व जब मैं एक मस्जिद में गया तो मेरा दिल बड़ी तेज़ी से धड़कने लगा और मुझे इस्लाम के बारे में अधिक जानने की जिज्ञासा हुई।
याद रहे पश्चिम में इस्लाम के विरोध के बाद, मुसलमान होने की प्रक्रिया में तेज़ी आयी है।
पश्चिमी संचार माध्यमों में पैग़म्बरे इस्लाम (स) के आपत्तिजनक कैरिकेचरों के प्रकाशन के बाद यूरोप में इस्लाम की लोकप्रियता में अधिक वृद्धि हो गई है और बड़ी संख्या में यहूदी और ईसाई, इस्लाम स्वीकार कर रहे हैं।
0 comments: