Tuesday, March 17, 2015

तुमने क्या सीखा

एक पिता अपने बेटे को शराब पीने की हानियाँ बता रहा था उसने बेटे को समझाने के लिए एक पानी का गिलास एक शराब का और साथ में दो कीड़े लाया!

उसने एक कीड़े को पानी के गिलास में डाला और दूसरे को शराब के गिलास में, थोड़ी देर बाद पानी में जो कीड़ा था वो जिंदा था और शराब में डाला हुआ कीड़ा मर गया!

बाप ने बेटे से पूछा तो बेटा अभी तुमने क्या देखा और क्या सिखा?

पिताजी यही की अगर हम शराब पीते हैं तो हमें कभी कीड़े नहीं लग सकते!

हकीम दानिश

Previous Post
Next Post

About Author

0 comments: