फेसबुक पर जिन भाइयो को कैंडी क्रश सागा की ररेकवेस्ट से परेशानी हो रही है। वो आज ही
अपनी परेशानी दूर करे। जिस किसी भाई को कैंडी क्रश सागा गेम या कोई भी गेम की रेकवेस्ट आती है या आप किसी पेज से परेशान है या किसी आदमी से या किसी लिंक के इन्वाइट से तो वेव पे अपना अकाउंट लोग इन कीजिये सेटिंग में जाइये > ब्लाक में जाइये फिर आपको जिस को ब्लाक करना है कर दीजिये कैंडी क्रश सागा को दो बार ब्लाक कीजिये जब सर्च बॉक्स में candy लिखेंगे तो सुजेशन लिस्ट शो होगी उसमे आप पहले पहले वाला ब्लाक कर दीजिये फिर दोबारा सर्च बॉक्स में candy लिखिए फिर सुजेशन में दूसरा वाला ब्लाक करिये। आपकी कैंडी क्रश सागा की परेशानी समाप्त हो जायेगी फिर आपको कोई ररेकवेस्ट नही आएगी अगर नहीं कर पा रहे है तो इनबॉक्स में संपर्क कर सकते है।
निःशुल्क सेवा है।
नोट ! ये पोस्ट सिर्फ उन भाईयों के लिए है। जिन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है। प्ल्ज़ ज़्यादा पढ़े लिखे
लोग यहाँ आ कर रायता ना फैलाये के हमें तो पहले ही पता है। जब पता है। लोगो को बताइये
हकीम दानिश
सुचना ! अगली पोस्ट में IMO के बार बार नोर्टिफिकेशन से कैसे छुटकारा पाया जाये ये बताया जायेगा।
धन्यबाद
0 comments: