आज से कुछ दिन तक हेडलाइन #हम_उस_देश_के_वासी_हैं के नाम से पोस्ट आएंगे। आप भी करिये। तो आज का पहला पोस्ट। #हम_उस_देश_के_वासी_है.जहां के लोग बहुत आशावादी हैं। वे हर चुनाव से पहले यही मानकर चलते हैं कि अबकी बार जरूर अच्छे दिन आयेंगे !!
#हम_उस_देश_के_वासी_हैं जहाँ पप्पा के लात-घूसों से भी लोंडो के माथे पर शिकन नही आती लेकिन #माँ की डाट से ही आँखों👀से लेकर दिल❤ रो पड़ता है..😢
#हम_उस_देश_के_वासी_हैं जहाँ इतना अन्धविश्वाश है की लोग किसी के भी बहकावे में आकर अपनों का भी खून कर देते है..
#true
#हम_उस_देश_के_वासी_हैं जहाँ जब सच हारता है तो ज्यादातर लोग खुश होते है
सच्चे लोग दुखी रहते है झूठे मज़े में और बहुत खुश रहते है !
#हम_उस_देश_के_वासी_हैं जहा बच्चे घर में बैठे माँ_बाप को तो अच्छे से खाना तक नहीं देते।
और बाहर लंगर लगाकर सेवा करते फिरते हैं।
#हम_उस_के_वासी_हैं जहा जिसे देखो मुझसे मंत्री पद मांग रहा है। सबको मंत्रालय चाहिए।
उनमे ऐसे भी है। जिनको ये भी नहीं पता के मंत्रालय में अगर उ लगा दिया जाये तो मंत्रालय मूत्रालय बन जायेगा।
हद है यार।
#हम_उस_देश_के_वासी_हैं जहां 55 साल का गप्पू ''युवा नेता' है और 40 साल के क्रिकेटर ''दादा '' है
#हम_उस_देश_के_वासी_हैं
जहाँ प्रधानमंत्री ने स्वच्छ अभियान चलाया था। वहीं मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री शिवराज सफाया अभियान चला रहा है।
#हम_उस_देश_के_वासी_हैं जहा चुनावी वादे करके चुनाव जीते जाते है और जीतने के बाद वादे जुमले हो जाते है..😜
#हम_उस_देश_के_वासी_हैं जहां नौकरी ढूँढना भी एक नौकरी है
#हम_उस_देश_के_वासी_हैं जहां गरीबी की बजाय गरीब साफ होते है..
#हम_उस_देश_के_वासी_हैं जहाँ मौत के तमाशे में लाखों लोग मोमबत्ती ले सड़क पर आ जाते है पर उसी सड़क पर पड़े घायल की मदद को कोई आगे नहीं आता
#हम_उस_देश_के_वासी_हैं जहां 31% लोग 15 लाख मिलने की बात सुनके गधे को भी अपना बाप बना लेते है..
#हम_उस_देश_के_वासी_हैं
जहाँ गोरी बहू और Black Money सबको बहुत पसंद है
#हम_उस_देश_के_वासी_हैं जहां जनगणना मे महिलाओं का अनुपात पुरुषों से कम है, पर फेसबुक पे डबल है।
#हम_उस_देश_के_वासी_हैं जहाँ अदालतों में फैसले धर्म और हैसियत देखकर होते है।
हकीम दानिश की कलम से
0 comments: