फेसबुक से वीडियो डाउनलोड करने के बारे में जानकारी
कुछ भाइयो ने मुझसे पूछा था के भाई फेसबुक से वीडियो कैसे डाउनलोड होती है
भाई जिन भाईयो को फेसबुक से वीडियो डाउनलोड करना है
उन के लिए सबसे आसान तरीका ये है
की आपको फेसबुक पे अगर कही भी कोई भी वीडियो पसंद है
या आप उसे डाउनलोड करना चाहते है तो आप उस वीडियो को share कर दीजिये
अगर वीडियो प्राइवेट है तो आप उस की privancy change कर के only me कर के क्लिक कर दीजिये फिर वो वीडियो सिर्फ आपको ही show होगी
जैसा की निचे फोटो में दिखाया गया है
उसके बाद आप google crome में जा कर facebook की website पे जा कर अपना account log in करिये और अपनी timeline ओपन करिये फिर जो वीडियो आपने share किया था वो वीडियो आपके timeline में सामने दिखाई देगा फिर आप उस वीडियो पे एक क्लिक करिये
जब वीडियो play हो जाये तो करीब 5 सेकंड तक दोबारा क्लिक करे रखिये आपके सामने एक आप्शन आएगा save video जैसा फोटो में दिखाया गया है फिर आप save video पर क्लिक करिये आपका वीडियो डाउनलोड हो जायेगा
हकीम दानिश
0 comments: