Saturday, September 12, 2015

गुमशुदा की तलाश

भाईयों ये एक पोस्ट आई है। एक भाई की जानिब से
अगर इन भाई कइ बारे में कुछ भी पता लगे तो ज़रूर खबर करें
मीनारा मस्जिद के इमाम हाफिज नुरुल हसन साहब का लड़का अबु हुरैरा 9 सितम्बर सुबह 6 बजे घर से मदरसा बैतुल उलूम सरायमीर(आजमगढ़)पढ़ने के लिए निकला मगर न ही मदरसा पहुंचा न ही वापस घर आया  2 दिन तक तलाश करने पर कोई सुराग नहीं मिल पाया  कल 11/9/2015 को #Ruc के उप ज़िला अध्यक्ष #मास्टर_तारिक़ साहब के साथ सरायमीर थाने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है नोट: आप सबसे गुमशुदा की तलाश में मदद की अपील है फ़ोटो में फ़ोन नंबर हैं।
अल्लाह से दुआ है ये भाई जहा कही भी हो सही सलामत हो और अल्लाह अज्जावजल जल्द से जल्द
इन भाई को अपने माँ बाप के पास पहुचाये।
शेयर करे ताकि ये भाई अपने घर वालो से जल्द मिल जाये।
शुक्रिया

Previous Post
Next Post

About Author

0 comments: