Saturday, July 25, 2015

व्हाटस एप्प अब नए फीचर में

वाॅट्सएेप के लेटेस्ट वर्जन में एक नया फीचर मार्क एज अनरेड नजर आ रहा है। 

इसके जरिये आप किसी चैट के पढ़े गए मेसेज को 'न पढ़ा गया' मार्क कर सकते हैं। 

यह एकदम वैसा ही है जैसा कि आप मेल में करते हैं। ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए वॉट्सऐप की वेबसाइट पर 12.12.194 रिलीज किया गया है जिसमें यह फीचर दिया गया है।

ये होगा खास
मार्क ऐज अनरेड फीचर में चैट सिर्फ रिसीवर की ओर अनरेड मार्क नजर आएगी। भेजने वाले की तरफ ऐसा कोई बदलाव नजर नहीं आएगा। 

इनको पसंद आएगा 
जब रिसीवर किसी चैट को बाद में पढ़ने के लिए संभालकर रखना चाहे। ऐसी सूरत में वह उस चैट को अनरेड मार्क कर छोड़ सकता है।

यहां से करें डाउनलोड
वॉट्सऐप का यह वर्जन फिलहाल गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध नहीं है। जो लोग इस अपडेट को जल्द से जल्द हासिल करना चाहते हैं, यहां क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं।

अन्य सैटिंग्स एवं आॅप्शन
कस्टम नोटिफिकेशन सेटिंग्स 

-किसी चैट में व्यक्ति के नाम के नीचे आप कस्टमाइज्ड रिंगटोन, वॉल्यूम, वाइब्रेशन लेंथ, पॉप अप नोटिफिकेशन्स जैसी सेटिंग्स कर सकते हैं। 

-नए नोटिफिकेशन सेटिंग्स में आप चैट को म्यूट भी कर सकते हैं।

-वॉट्सऐप वॉइस कॉल्स के लिए लो डेटा यूज़ेज का ऑप्शन भी दिया गया है जो कम कनेक्टिविटी वाली जगहों पर काफी काम आएगा। 

-वॉट्सऐप गूगल ड्राइव बैकअप और रीस्टोर ऑप्शन भी दोबारा लेकर आई है। गौरतलब है कि यह ऑप्शन कुछ वक्त के लिए अप्रैल में रिलीज किया गया था और बहुत जल्द ही रिमूव कर दिया गया था। 

हकीम दानिश

Previous Post
Next Post

About Author

0 comments: