Thursday, March 26, 2015

कुछ काम की बात हो जाये

एक बात पता करनी थी आप से एक शख्श मस्जिद गया छोड़ो किसी पे क्यों अपने ऊपर कहता हु में मस्जिद गया वह जा कर मेने बुजु किया सफ पे जा के खड़ा हुआ कानो तक हाथ उठाये फिर नाफ के पास बांध लिए जौसे हम नमाज़ में बांधते है फिर कुछ देर खड़ा रहने के बाद हाथ घुटनो पे ले गया जैसे हम रूकू में जाते है फिर खड़ा हुआ फिर सजदा किया फिर खड़ा हुआ
दूसरी रकअत में भी ऐसा ही किया ऐसे ही चार रकअत पूरी की लेकिन उस पूरी चार रकअत में मेने बिस्मिल्लाह तक नहीं पड़ी न ही नियत की न ही सुब्हाना पडा जब रूकू में गया तो रूकू की आयत नहीं पढ़ी सज़दे में भी ऐसा ही किया न अतताहीआतु नहीं दुरुद न ही सलाम फेरने पर जो पड़ते है वो पढ़ा
जबकि मुझे सब कुछ मालुम था कहा क्या पड़ते है फिर भी नहीं पड़ा एक अलिफ़ भी नहीं पड़ा
अब आप से मेरा सवाल क्या मेरी नमाज़ हो गयी या नहीं जहा तक मेरा ख्याल है नहीं होगी फिर भी आप से जवाब मांग रहा हु और आपके कॉमेंट का स्क्रीन शाट ले कर अपनी पोस्ट में इस्तेमाल करूँगा इसलिए सोच समझ के जावाब देना
आप सबका सही जवाब आएगा जवाब फिर में आगे की पोस्ट तैयार करूँगा
हकीम दानिश

Previous Post
Next Post

About Author

0 comments: