Thursday, March 26, 2015

कुछ काम की बात हो जाये

अस्सलामु अलैकुम भाईयो आज से फालतू की पोस्ट बंद बाकबोली बहुत हो गयी
अब कुछ काम की बात हो जाये तो बेहतर है बहुत टाइम से बहुत कुछ सुनता आ रहा हु अपने बारे में और लोगो के बारे में अब शुरू कर रहा हु आप सब की बातो से ही कुछ लोगो कोमुह तोड़ जवाब देना है जो हर बात में फालतू की बकबक करते है इस लिए अब कुछ पोस्ट बनाये है और लगातार बना रहा हु जिनको सही वक्त पर एक एक करके यहा शो करूँगा उम्मीद है जो कुछ लोग फालतू की बकबक करते है शायद उनमे से किसी एक दो के ही मुह बंद हो जाये तो मेरा मकसद कामयाब हो जायेगा।  तो इस मकसद से पहली पोस्ट आज ही करूँगा फिर जो आपका जवाब होगा उन सब जवाब को इखट्टा कर के उस पोस्ट को कम्प्लीट करूँगा मुझे पता है उसमे वक्त लगेगा पर ऐसा करना ज़रूर है अब बहुत हो गया बर्दास्त के बाहर है हकीम दानिश खैर आप सब को जुमा मुबारक

Previous Post
Next Post

About Author

0 comments: