वाह वाह क्या बात है। बहुत बढ़िया दिल तालिया बजाने को कर रहा है
कामयाब हो गया उस क़ातिल का चादर चढ़ाने का प्लान, होने लगी जंगे कि तुम बरेलवी हो, तुम देवबन्दी हो, तुम अहले हदीस हो, तुम सुन्नी हो यही तो वो चाहता था, चाहता है, चाहता रहेगा, भाइयों ये यहूदियों के पदचिन्हों (इशारों) पे चलने वाली क़ौम है उन्हीं की तरह हमारी क़ौम का हद दर्जे तक बुरा चाहने वाली क़ौम है उसने क्या किया ये मत देखो उसकी ऐसा करने के पीछे मंशा (इरादा) क्या है ये समझने की कोशिश करो मेरे प्यारे भाइयों
सुरह अल इमरान आयत 28 अल्लाह ताला फरमाता है। कि
ईमानवालों को चाहिए कि वे ईमानवालों से हटकर इनकारवालों को अपना मित्र (राज़दार) न बनाएँ, और जो ऐसा करेगा, उसका अल्लाह से कोई सम्बन्ध नहीं, क्योंकि उससे सम्बद्ध यही बात है कि तुम उनसे बचो, जिस प्रकार वे तुमसे बचते है। और अल्लाह तुम्हें अपने आपसे डराता है, और अल्लाह ही की ओर लौटना है
कुछ तो अक़्ल से काम लो और फतवे देना बंद करो कई पोस्ट देख चुका हु के उस खुनी की चादर खवाजा मोईनुद्दीन चिश्ती ने कुबूल क्यों की मुझे ये बताओ अगर वो डॉक्टर जाकिर नायक को कहे के में एक जलसे का प्रोग्राम रख रहा हु आप को आना है जबकि जलसा उसी के पैसो से हो तो क्या जाकिर नायक नहीं आएगा अगर वो किसी मस्जिद के लिए पैसे दे या कछ तामीर करवा दे तो क्या मस्जिद वाले नहीं लेंगे और दूसरी बात अगर इतना ही खुनी खुनी होने का दावा कर रहे हो तो अगर मोदी सरकार किसी को मुआवज़ा दे तो कोई भी मुआवज़ा मत लेना उसके हाथो से पूरा बबाल मचा रखा है फालतू का वो तो अपने मकसद में कामयाब हो गया अब वो कातिल कातिल हो गया ठीक है में इंतज़ार करूँगा देखता हु उस वक्त भी वो कातिल ही लगेगा या नहीं जब वो गरीबो को मुआवज़ा देगा उस वक्त कोई नहीं बोलेगा के ये कातिल का पैसा है मत लो क्यों क्योंकि उस वक्त बस पैसा दिखेगा। आज के वक्त में कोंन दूध का धुला है ये भी बता दो
नोट ! (इस पोस्ट का मकसद किसी के दिल को ठेस पहुचाना नहीं है बस फालतू के फतवे वालो के मुह बंद करवाना है)
मोदी की चादर
Tags:
मोदी की चादर
0 comments: