👉 जरूर पढ़े शान-ऐ-राजपूत 👈
💪नवाब राव मोहम्मद अली खां💪
ये उस मुसलमान राजपूत का नाम है जो कही और के नहीं बल्कि आपके राज्य उत्तराखंड शहीद है हरिद्वार जिले के भगवानपुर क्षेत्र के गाव सिकरोडा के रहने वाले थे जो इस देश के लिए शहीद तो गए पर आज उनका नाम कही इतिहास मे कही नहीं है कभी किसी सरकार को इनकी याद नहीं आई पर पुरे गाव के लोगो और क्षेत्र के लोगो के दिल मे❤ बसे है
"नवाब राव मुहम्मद अली खां"❤
ये वो नाम था जिसे सुनकर अंग्रेज़ो की रुह काँप जाया करती थी इस इलाके मे आने की कभी अंग्रेजी👮 हुकूमत की हिम्मत नहीं हुई 👮 मै राव कामरान आपको बारे अवगत कराना चाहता हूँ
"सन् 1880 मे अंग्रेज़ो के जनरल ग्राम सिकरोडा मे आये 👮 उन्होंने राव साहब के बहादुरी के किस्से सुने थे तो वो राव साहब से मिलने आये और उन्होंने हवेली पर झंडा लगा देखा 🇮🇳 उन्हें राव साहब की देशभगति का अंदाज़ा हो गया था
हवेली पर भोजन करने के बाद जनरल ने कहाँ राव साहब हम आपकी ताकत देखना चाहते है आपका क्षेत्र मे क्या मकाम है
तो राव साहब ने फरमाया अगर मे इस हवेली की छत पर चढ़कर या अपने घुड़सवारो को भेजकर इलाके की जनता को बुलाओ तो लाखो आदमी इकठ्ठा कर सकता हूँ
तब अंग्रेज़ो को राव साहब की ताकत का अंदाज़ा हुआ 💪💪
वहा से जाने के बाद उन्होंने राव साहब के कत्ल की साजिश रजी🔪
कुछ दिन दिल्ली से अग्रेज़ी हुकूमत का फरमान आया 🐴 राव साहब आपको दिल्ली शाही दावत पर बुलाया है जनरल साहब ने अगले दिन राव साहब निकल पड़े🐴
वाह बुलाकर उनके धोखे से मार दिया गया और उनकी लाश को हज़ारो अंग्रेजी सैनिक लेकर आये
पर क्षेत्र को सैनिको ने घेरे रखा कही राव साहब की लाश देखकर लोगो मे विद्रोह ना पैदा हो जाए 🔥🔥
उनकी लाश को ताबूत मे दफना दिया गया और कब्र पर सैनको का पहरा रहा परिवार के लोगो को छुपना पड़ा था और ये वही गाव है जहाँ आज़ादी के वक़्त क्षेत्र के लोगो ने आकर अपनी जान बचाई थी
आज भी वो उस शहीद की यादे और इसका किला यहाँ मौजूद है और अफ़सोस इस देश मे मुसलमानो को आतंकवादी कहा जाता है हर दहाड़ी-टोपी वाले को गलत नज़र से देखा जाता है क्या इसी दिन के लिए शहीद हुए थे "नवाब राव मुहम्मद अली खां"
👆👆"आज 15 अगस्त 2015 के अमर उजाला अखबार मे उस योद्धा के बारे मे छपा है ऊपर आप सब पढ़ सकते है"👆👆
पसंद आये तो शेयर करना
राव कामरान भाई की की कलम से
जय हिन्द जय भारत
0 comments: