Friday, May 1, 2015

थोडा हँसना भी ज़रूरी है

लोग कहते हैं भगवान को याद कर सब कुछ ठीक होगा,
भगवान कहता हैं तू पहले काम कर फिर सब कुछ ठीक होगा,
और मैं कहता हूँ पहले मुझे काम तो दे बावा
हकीम
पहचान कफन से नही होती है
दोस्तों..!!
.
.
.
लाश के पीछे काफिला बयाँ कर देता है
रुतबा किसी हस्ती का है ...!!
हकीम
अजब सा तिलिस्म कर गया भूकम्प तेरा आना
नफ़रत भरे लोग हाथ थामे सड़कों पे नज़र आये
हकीम
सभी से निवेदन हे की अपनी अपनी पत्नी के पास बैठ जाइए .....

भूकंम्प की ताकत नहीं की आपको छु ले। 😝
हकीम
कमबख्त बीवियां भी अजीब होती है, भूखी रह जाएगी मगर चुप नहीं रहेगी!
😜
हकीम
🌸 ट्विटर, 🌸व्हाट्सएप और 🌸फेसबुक पर दिन रात मेहनत करने वाले मजदूर भाइयों और बहनो को मजदूर दिवस की हार्दिक शुभकामनाये
हकीम
पेट्रोल का दाम बढ़े या घटे लौंडो को कोई फर्क नही पड़ता,

पर सिगरेट का दाम बढ़ाओ फिर हर कश के साथ सरकार गालिया खाती है।😛
हकीम
ज़िंदगी में दोस्ती का पौधा लगाने से पहले ज़मीन परख लेना दोस्तो.....

हर एक मिटटी की फितरत में वफ़ा नही होती...

हकीम
ये #इश्क करना #छोड दिया यारो..
वरना..
हम तो आज भी #पलट के देख ले
तो..लडकियाँ #सोमवार के व्रत शुरू कर
देती है
हकीम

गोलगप्पे वाला 10 लोगों को गोलगप्पे खिलाते टाईम कैसे याद रखता है
कि किसे कम खट्टा, किसे ज्यादा तीखा, किसे कम खट्टा
और किसे मीठा लगा देना है
हकीम
Me -आम आदमी सोता हुया शेर है ऊंगली मत करना जाग गया तो.

Friend -जाग गया तो क्या?

Me -अरे कुछ नहीं. पेशाब करके फिर सो जायेगा
हकीम

B1: GF का नाम क्या है?

B2:प्रकृति

B1:मिलते कैसे हो?

B2: जब मिलना होता है Godrej no. 1 साबुन लगा लेता हूँ, इसमें है प्रकृति का स्पर्श 😁
Previous Post
Next Post

About Author

0 comments: